हम चार मित्र आगरा घुमने के लिए गये! हम सुबह सात बजे फरीदाबाद से आगरा जाने के लिए ओल्ड रेलवे स्टेशन से ताज एक्सप्रेस में सवार होकर ११:३० पर हम आगरा पहुच गये वहा से हम ने आगरा किला के लिए तांगा किराये पर लिया और २० मिन्ट में हम किले के मेन गेट पर पहुच गये हम ने वहा पर पहुच कर नास्ता पानी किया और फिर हमने टिकिट खिड़की से चार टिकिट ली और हम ताजमहल के अंदर चले गये फिर हम ने वहा पर कुछ पोज लिए और हमने ताज को जी भर के देखा हम ने वहा विदेशी पर्यटको के साथ फोटो खिचवाये और हम खूब मोज-मस्ती कर के हम ताज से फ़तहेपुर सिकरी के लिए रवाना हो लिए हम वहा पहुच कर खाना खाया और कुछ देर विश्राम करने के बाद हमने वहा के किले, मस्जिद, बावडियो को देखा हमने विश्व के सबसे बड़े दरवाजे को देखा और सिकरी को देख हम आगरा स्टेशन आ गये और हम ने ८:०० बजे की ट्रेन ली और रात के ११: बजे हम घर पहुच गये यह टूर हमारे लिए बहुत ही रोमाटिक रहा |
No comments:
Post a Comment