श्री साईं बाबा की जय हो :साईं बाबा जगत के पालनहार है वो अपने भक्तो को हमेशा मदद करते है श्री साईं प्रभु इस कलियुग में भी अपने भक्तो की सहायता जरुर करते है साईं बाबा जात-पात के बन्धनों से मुक्त है वो अपने भक्तो को उच्च -नीच की भावना से नहीं देखते उन की नजरो में उच्च-नीच ,अमीर-गरीब ,छोटा -बड़ा सब समान है और बाबा सब की रक्षा समानता की भावना से ही करते है बाबा किसी की जात हिन्दू -मुस्लिम ,सिख -ईसाई नहीं पूछते बस वो तो अपने भक्त की भक्ति भावना से खुश रहते है
बोलो श्री साईं नाथ महाराज की जय-जय कार हो
ॐ साईं राम -श्री साईं राम