कल का दिन मेरे परिवार का सबसे बुरा दिन था क्यों की मेरी दीदी की लड़की की तबियत बहुत जयादा ख़राब हो गयी थी मेरी दीदी जयपुर से आ रही थी और रस्ते में अचानक रिया की हालत बिगड़ने लगी उन्होंने हमें कॉल करके बताया जीजाजी ने अपने ड्राईवर को बोला की वो जल्दी से फरीदाबाद एशियन हॉस्पिटल आ जाये में और जीजाजी हॉस्पिटल पहुच चुके थे वहा पर डॉक्टर अरविन्द ने रिया की हालत नाजुक बताते हुए icu में एडमिट किया रिया को शाम को जाकर होश आया और उसे वार्ड में शिफ्ट किया परसों तक उसे छुट्ठी मिल जाएगी
No comments:
Post a Comment